आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया।
साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।
कोविड19 कोरोना वायरस महामारी आज कई क्षेत्रों में फैल चुका है, और जनजीवन अस्त व्यस्त है, मगर क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन इस महामारी के बीच अपने फर्ज और कर्तव्य से नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज सेवा व प्रकृति की रक्षा में लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम कर क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त 2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष के रूप में मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता से बढ़कर समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...