Skip to main content

इंदौर के हर्षित ने हासिल की फर्स्ट रैंक

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) दिसंबर 2019 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इंदौर सेंटर से एग्जाम देने वाले सात स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) में इंदौर के हर्षित जैन ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। सोनम असाटी ने 7वीं रैंक हासिल की है।



फर्स्ट अटेम्प्ट में सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पाने वाले 25 साल के हर्षित जैन एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीए के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होेंने रोज 8 से 10 घंटे की जॉब करते हुए यह कामयाबी हासिल की। हर्षित ने बताया कि 6 महीने पहले ही उन्होंने सीएस प्रोफेशनल के एग्जाम की तैयारी शुरु की थी। जॉब करते हुए उन्होंने सिर्फ वीकेंड्स में पढ़ाई की थी। वे सिर्फ वीकेंड्स में 8 घंटे पढ़ाई करते थे। इस तरह 6 महीने में उन्हें 48 दिनों का समय मिला। 


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...