जिले में सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए शुक्रवार काे जमीन देखने 19 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि सिंगोली पहुंचे। तहसील कार्यालय में कंपनी के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार विवेक गुप्ता से मुलाकात कर गांव बड़ी, खवई और बड़ावदा में चयनित जगह की जानकारी नक्शे के माध्यम से ली और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की।
सिंगोली तहसील के ग्राम बड़ी, खवई, बडावदा में तीन यूनिट में लगने वाले सोलर पार्क(सौर ऊर्जा प्लांट) के लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही जमीन का चयन करने के साथ 970 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया है। जिसमें 123 हेक्टेयर शासकीय एवं शेष निजी जमीन है। उक्त जमीन को देखने के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि 20 गाड़ियों में भोपाल से सिंगोली पहुंचे। इसके पहले प्रतिनिधियों ने 26 फरवरी को आगर, 27 फरवरी को शाजापुर में जमीन देखी। सिंगोली तहसील में सौर उर्जा प्लांट के लिए जमीन देखने आई कंपनियों में 8 विदेशी, 7 भारतीय और 4 पीएससीयू के प्रतिनिधि शामिल थे। यहां रीवा अल्ट्रा, मेघा सोलर लिमिटेड कंपनी के माध्यम मेंं पार्क डेवलप किया जाएगा। तहसीलदार गुप्ता, आरआई सुरेश निर्वाण ने प्रतिनिधियों को 3000 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले सोलर पार्क के लिए जमीन को दिखाया। प्रतिनिधियों ने करीब 3 घंटे तक तीनों यूनिट के लिए जमीन देखा और आवश्यक जानकारी ली। सिंगोली तहसील के तीनों गांव में उक्त सोलर पार्क दिसंबर-2021 तक तैयार होना है और सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली भारतीय रेलवे को बेची जाएगी। प्रदेश सरकार भी इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत है।