Skip to main content

500 मेगावॉट सौर ऊर्जा प्लांट के लिए 19 कंपनियों ने देखी जमीन

जिले में सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए शुक्रवार काे जमीन देखने 19 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधि सिंगोली पहुंचे। तहसील कार्यालय में कंपनी के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार विवेक गुप्ता से मुलाकात कर गांव बड़ी, खवई और बड़ावदा में चयनित जगह की जानकारी नक्शे के माध्यम से ली और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की।



सिंगोली तहसील के ग्राम बड़ी, खवई, बडावदा में तीन यूनिट में लगने वाले सोलर पार्क(सौर ऊर्जा प्लांट) के लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही जमीन का चयन करने के साथ 970 हेक्टेयर भूमि का आवंटन किया है। जिसमें 123 हेक्टेयर शासकीय एवं शेष निजी जमीन है। उक्त जमीन को देखने के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि 20 गाड़ियों में भोपाल से सिंगोली पहुंचे। इसके पहले प्रतिनिधियों ने 26 फरवरी को आगर, 27 फरवरी को शाजापुर में जमीन देखी। सिंगोली तहसील में सौर उर्जा प्लांट के लिए जमीन देखने आई कंपनियों में 8 विदेशी, 7 भारतीय और 4 पीएससीयू के प्रतिनिधि शामिल थे। यहां रीवा अल्ट्रा, मेघा सोलर लिमिटेड कंपनी के माध्यम मेंं पार्क डेवलप किया जाएगा। तहसीलदार गुप्ता, आरआई सुरेश निर्वाण ने प्रतिनिधियों को 3000 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले सोलर पार्क के लिए जमीन को दिखाया। प्रतिनिधियों ने करीब 3 घंटे तक तीनों यूनिट के लिए जमीन देखा और आवश्यक जानकारी ली। सिंगोली तहसील के तीनों गांव में उक्त सोलर पार्क दिसंबर-2021 तक तैयार होना है और सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली भारतीय रेलवे को बेची जाएगी। प्रदेश सरकार भी इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत है।


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...