मध्य भारत क्षत्रिय युवा संगठन के अध्यक्ष मुरली मस्करा के नेतृत्व में लगातार 25 दिनों से खंडवा रोड पर जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है ।इसमें कई समाजसेवी लोग सेवाएं दे रहे हैं व सहयोग प्रदान कर रहे हैं और मुरली मस्करा राज दिन मेहनत करके इस कार्य को मूर्त रूप दे रहे हैं ,आज देखा जाए तो देश के जैसे हालत है ऐसे हालत का सामना देशवासियों ने कभी नहीं करा है ।मगर कोरोनावायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए आज देश के नागरिक एकजुट होकर ऐसे परिवार जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों की मदद में रात दिन लगे हुए हैं ,प्रशासन भी अपने स्तर पर मदद कर रहा है ,और हमारे भगवान रुपी डॉक्टर नर्स कई पुलिस अधिकारी अपने परिवार से दूर रहकर सेवा प्रदान कर रहे हैं ,और कई सेवा प्रदान करते करते करते कोरोना वायरस के शिकर हो रहे हैं ।मगर आज फिर भी सेवाभावी लोग हिम्मत नहीं हार रहे हैं। और आज देश को ऐसे ही लोगों की आवश्यकता है ।उसी कड़ी में मुरली मस्करा के नेतृत्व में पूरी टीम रात दिन गरीब तबके के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था में लगे रहते हैं ,और समाजसेवीे लोग राशन की हर संभव मदद कर रहे हैं।
और आज सभी समाजसेवी विधायक सांसद छोटे बड़े नेता सभी आज समाज व जरुरतमंदो की मदद लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर करते आ रहे हैं। मगर दुर्भाग्य की बात यह है कि इतनी मदद मिलने के बावजूद भी लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। और जिसकी वजह से आज हमारे अधिकारी डॉक्टर परिवार के मौत के मुंह में समा रहे हैं ,कई लोग इनफैक्ट हो रहे हैं ।और सभी का कहना है कि हम मदद करने को तैयार हैं बदले में आप इतना तो करो की घरों के अंदर रहो ।आज हम लॉकडाउन का नियम तोड़कर दूसरे के परिवार के लिए खतरा क्यों बन रहे हैं ,यह हमें सभी को समझना होगा ऐसी स्थिति में यह सभी अच्छी तरह समझते हैं कि यदि आज हम थोड़ी परेशानी उठा लेंगे तो इस महामारी से जल्दी हमें छुटकारा मिल जाएगा वरना ऐसा ही चलता रहेगा और कुछ समय बाद हो सकता है कि हमें जितनी मदद आज मिल रही है वह भी ना मिल पाए इसलिए आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है कि कृपया आप जितनी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करोगे उतनी जल्दी ही लॉकडाउन से छुटकारा मिलेगा। और मुरली मस्करा उनके टीम को सहयोगकर्ताओं को "प्रकाश की दुनिया" ,,अखबार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद ओर धन्यवाद उन परिवार को जिसमें इसे सेवा भाई लोग रहते हैं ।
हारेगा कोरोना ,जीतेंगे हम, जीतेगा देश ,जीतेगी आप की कोशिश, जिताएंगे समाजसेवी ,
और जीताएंगे वह भूखे प्यासे लोग जो लॉकडाउन का पालन कर रहे है ,
और जिताएंगे वह जो आज हमारी सुरक्षा के लिये अपनी जान दे रहे है।
- Prakash Borasi
धन्यवाद