मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन और आर एस एस कार्यकर्ताओं द्वारा खंडवा रोड पर एक मिसाल देखने को मिलती है। यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह सेवा समर्पण भाव क्षत्रिय धर्म के प्रति इनके निष्ठा और ईमानदारी को देखते ही बनती है सभी कार्यकर्ता जाति पंथ समुदाय छोड़कर एक साथ एकजुटता से लगातार करीब 30 दिन से परेशान राहगीर और बस्ती वासियों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें प्रतिदिन कुछ नया करने की कोशिश करते हैं दानदाता की लिस्ट तैयार है किसी से मांगने नहीं जाते हैं सभी दानदाता स्वेच्छा से दान देने आते हैं तुरन्त सभी दानदाताओ के नाम की रजिस्टर में एंट्री कर रहे हैं,
कोई दानदाता कच्ची सामग्री जैसे आलू टमाटर बैंगन गाजर छाछ दूध दे जाता है तो उसे तुरंत गांव बस्ती में बांट दिया जाता है लगातार भोजन की व्यवस्था करने में इनके उत्साह और उमंग का आलम यह है कि धिरे धीरे एक माह हो गया है न दानदात मदद करने से पिछे हट रहे है न भोजन बना के बॉटने वाले उद्देश्य बस एक कोरोना को हराना । राजपूत युवा संगठन अध्यक्ष मुरली सिंह मस्करा और उनके साथी पूरी लगन और ईमानदारी से इस कार्य को मिलकर अंजाम दे रहे हैं उनके साथी जितेंद्र बेला ,खेमराज जी बारोड, समाजसेवी डॉ सुभाष जिराती, धन्नालाल गौड़ , रामकिशन मस्करा, सननी साहू सचिव, नितिन सेन, दीपक बेला ,विशाल जीराती ,सुमित पारे ,सुनील पटेल, संतोष मालवीय , सरपंच देवेंद्र चंदेवा , संतोष मालवीय, मीडिया अमित बेला, रवि मौर्य ,बब्बू सिंधी, दिलीप चंदेल, भीम चौहान, छगन देवड़ा, दशरथ सर ,भारत गैस, सीताराम चौधरी ,व अन्य युवा मिलजुल कर अपना सहयोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कहीं ना कहीं दे रहे हैं,
युवा संगठन अध्यक्ष मुरली मस्करा इन सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद करता है समाज में और क्षेत्र में सतर्कता और सावधानी रखें कुनकुना पानी पिए सैनिटाइजर अगर ना हो तो किसी भी साबुन से समय-समय पर हाथ धोते रहें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें अनावश्यक रूप से किसी वस्तु को छूने से बचें अफवाह पर ध्यान ना दें प्रशासन का सहयोग करें जहां है अपने आसपास किसी को भूखा ना रहने दें क्षत्रिय धर्म का पालन करें|
जय हिंद
जय भारत।