ग्राम दतोदा में जितेंद्र गौड़ व युवा नेता रवि गौड़ के द्वारा घर पर ही मास्क बनाकर निशुल्क बांटे जा रहे हैं
आज देश में जिस प्रकार की महामारी कोरोना वायरस फैली हुई है उससे निपटने के लिए समाजसेवी डॉक्टर प्रशासन सभी अपने स्तर पर लगे हुए हैं गांव का जिम्मा कुछ नेता कुछ समाजसेवियों ने उठा रखा है। मकसद सभी का एक ही है बस इस संकट की घड़ी मे जितना बन सके उतना समाज की सेवा करना बस सभी को यही एक धुन सवार है।ओर कैसे भी करके हमें कोरोना को हराना है और निकल पड़े हैं समाजसेवी लोग मैदान में कोई राशन बांट रहा है कोई भोजन बांट रहा है कोई मास्क बांट रहा है कोई सैनिटाइजर बांट रहा है,सभी किसी ना किसी प्रकार से समाज सेवा में लगे हुए हैं,
उसी कड़ी में ग्राम दतोदा के जितेन सिंह गौड़ व रवि गौड़ अपनी तरफ से घर पर ही मास्क बनाकर बांट रहे हैं कभी 500 कभी 700 मास्क रोज बना के निशुल्क बांट रहे हैं इसके पहले जितेन्द्र जी गौड़ ने अपनी ओर से करीब 35000 रुपए के सैनिटाइजर गांव में बांटे और अभी दो-चार दिन के अंदर और भी सैनिटाइजर बांटने वाले हैं काफी सराहनीय कार्य है व क्षेत्र में चर्चा का विषय है ।