कोविड-19 कोरोना वायरस खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आज राऊ विधानसभा के क्षेत्र ग्राम मचला मे पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा,रवि रावलिया, जी महेंद्र सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष (भाजपा)के सहयोग से व विक्रम ठाकुर संदिप श्रीवास के नेतृत्व में व अन्य साथियों के साथ गरीब जरुरत मंदो के लिये हिम्मत बने हुए हैं । लॉकडाउन की वजह से कई परिवारो को राशन की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया था ।कई परिवार ऐसे थे जो रोज कमाते और रोज खाते थे ऐसे परिवार वालों के लिये ऐसे वक्त समय समय पर मधु वर्मा ,जी रवि रावलिया जी,महेंद्र सिंह ठाकुर जी ने आज उम्मीद के अनुसार लॉकडाउन लगते ही गरीब व जरूरतमंदो के लिए उन्होंने राशन की व्यवस्था करने की शुुरुआत की और अभी तक लॉक डाउन के चलते करीब 5 बार गरीब व जरूरतमंदों को अपनी ओर से राशन वितरित कर चुके है ।जिसमें आटा, शक्कर, तेल,मसाले, व हरी सब्जियां शामिलहैं ।और आने वाले समय में भी सभी को आश्वस्त किया है की हमारे होते हुए किसी को किसी प्रकार परेशानी नहीं होगी किसी को भुखा नही सोने देंगे ।माचला गॉव व राऊ विधान सभा क्षेत्र हमारा परिवार है। और हम अपने परिवार के लिए हमेशा तत्पर तैयार हे ,कभी भी किसी को किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हम और हमारा परिवार हमेशा तैयार है ।अभी माचला गांव के अलावा लगभग सभी गांवो मे राशन वितरित किया जा चुका है ,ओर वितरण जारी है ,ओर आसपास के लोगों के लिए भी मदद की हर संभव कोशिश कर रहे हे।मधु भेय्या ,रविभैय्या के अलावा ठाकुर परिवार से भी यही अपेक्षा लोग कर रहे थे ।
आज माचला मे गरीब जरूरतमंद परिवार के लिए ठाकुर परिवार संकट की घड़ी में साथ खड़ा हैं महेन्द्र सिंह ठाकुर साहब सामाजिक कार्य य धार्मिक कार्य हो सभी कार्य में हमेशा अग्रणी रहते हैं । व क्षेत्र की समस्या को प्राथमिकता से साथ उठाते हैं ।अाज देखा जाए तो देश के जैसे हालत है ,ऐसे हालत का सामना देशवासियों को कभी नहीं करना पड़ा है ।मगर कोरोनावायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए आज देश के नागरिक एकजुट होकर ऐसे परिवार जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे लोगों की मदद में रात दिन लगे हुए हैं ,प्रशासन भी अपने स्तर पर मदद कर रहा है ,और हमारे भगवान रुपी डॉक्टर नर्स कई पुलिस अधिकारी अपने परिवार से दूर रहकर सेवा प्रदान कर रहे हैं ,और कई सेवा प्रदान करते करते करते कोरोना वायरस के शिकर हो रहे हैं ।मगर आज फिर भी सेवाभावी लोग हिम्मत नहीं हार रहे हैं। और आज देश को ऐसे ही लोगों की आवश्यकता है ।
आज सभी समाजसेवी विधायक सांसद छोटे बड़े नेता सभी आज समाज की लोगों की मदद लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर करते आ रहे। हैं मगर दुर्भाग्य की बात यह है कि इतनी मदद मिलने के बावजूद भी लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। और जिसकी वजह से आज हमारे अधिकारी ,डॉक्टर ,परिवार के लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं ,कई लोग इनफैक्ट हो रहे हैं ।और सभी का लोगो कहना है कि हम मदद करने को तैयार हैं बदले में आप इतना तो करो की घरों के अंदर रहो ।
आज हम लॉकडाउन का नियम तोड़कर दूसरे के परिवार के लिए खतरा क्यों बन रहे हैं ,यह हमें सभी को समझना होगा ऐसी स्थिति में यह सभी अच्छी तरह समझते हैं कि यदि आज हम थोड़ी परेशानी उठा लेंगे तो इस महामारी से जल्दी हमें छुटकारा मिल जाएगा वरना ऐसा ही चलता रहेगा और कुछ समय बाद हो सकता है कि हमें जितनी मदद आज मिल रही है वह भी ना मिल पाए इसलिए महेंद्र सिंह ठाकुर जी ने सभी से आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन क्या किया है कि कृपया आप जितनी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करोगे उतनी जल्दी ही लॉकडाउन से छुटकारा मिलेगा। और मधु भैया रवि रावलिया जी व दादा ठाकुर परिवार को उनके साथियों को "प्रकाश की दुनिया ,,अखबार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद ओर धन्यवाद उन परिवार को जिसमें इसे सेवा भाई लोग रहते हैं ।
हारेगा कोरोना ,जीतेंगे हम, जीतेगा देश ,जीतेगी आप की कोशिश, जिताएंगे समाजसेवी , और जीताएंगे वह भूखे प्यासे लोग जो लॉकडाउन का पालन कर रहे है ,और जिताएंगे वह जो आज हमारी सुरक्षा के लिये अपनी जान दे रहे है।घर मे रहो बाहर कोरोना होगा ।फिर बाद मे रोना होगा।जिसे परिवार से प्यार वह नही घुमता घर के बाहर ।
धन्यवाद।