संजय दुबे के द्वारा खाद्यन वितरण दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमे नई बस्ती उमरीखेड़ा मे बचे परिवारो को संजय दुबे व सहयोगी (नत्थू जमरे, रिंकु जमरे, निलेश जमरे ,इमरान खान नितिन दुबे, बसंत दुबे,) के द्वारा करीब 5 क्विंटल खाद्यान्न का दूसरे दिन वितरण किया गया। पहले दिन सपेरा कॉलोनी में करीब 8 क्विंटल गेहूं का वितरण क्या गया था मनोज दुबे ने सभी ग्रामीण को आश्वस्त किया है कि यदि और भी किसी चीज की कोई को आवश्यकता पड़े तो निः संकोच संपर्क कर सकते हैं। और लोगों को समझाइश भी दी की सभी घरों के अंदर रहें क्योंकि आज कोविड-19 कोरोनावायरस एक बहुत ही खतरनाक वायरस हे हमें इससे बचना है तो हमें अपने आप को घर में ही रखना है तो ही हम इस महामारी से बच सकते हैं और आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया लॉक डाउन का पालन करें।
आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।