Skip to main content

समाजसेवी पूनम चंद पटेल के नेतृत्व मे दतोदा गांव की नाकेबंदी

कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से  सारी दुनिया भयभीत है इस बीमारी से सक्षम देशों में भी हजारों की संख्या में मोतेे और रही है और हमारे भारत देश में भी कई जगह पैर पसार चुका है प्रशासन  पुलिस संस्था समाजसेवी लोग सभी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है इस कड़ी मे इस महामारी रोकने के प्रयास मे ग्रामीण अंचलों में समाजसेवी लोग अपनी जान पर खेलकर अपने गांव की रक्षा में रात दिन लगे हुए हैं और देखा जाए तो आज ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ही समाजसेवी लोगों की वजह से कोरोना वायरस जैसी महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं  के बराबर है इसी कड़ी में हमारा महु जनपद क्षेत्र दतोदा गॉव जो कि आबादी के लिहाज से काफी बड़ा गांव है। जिसे करोना वायरस जैसी महामारी से बचाने का बीड़ा  दृढ़ संकल्प के साथ पूनम चन्द  कल्लू सिंह जी पटेल ने उठाया हे।पूनम  चन्द पटेल के नेतृत्व में आज उनके साथ में कई युवा साथी अपनी जवाबदारी निभा रहा है।करीब 50लोगो टीम रात दिन गॉव की रखवाली मे लगे हुऐ हे इन सभी ने पुनम चन्द पटेल के नेतृत्व में पूरे गांव की नाकाबंदी कर रखी है किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पुरी तरह  बंद कर रखा है जिसमें दतोदा से हरसोला, दतोदा (गणेश मन्दिर)से नौमिल  खंडवा रोड़, दतौदा से महु रोड़, गौर कुआं से तालाब रोड,दतौदा से कनाड़ ये सभी रास्ते से बाहरी लोगो को आने जाने पर रोक लगा रखी है यह करीब 15दिन से लगातार जारी है जिसकी वजह से आज कोरोना महमारी  से पुरा गांव सुरक्षित है ।और इस गांव में बताया जाता है कि पहले कभी किसी प्रकार की महामारी नहीं आई हैं पूनम  चन्द पटेल ओर साथी लोग जो कार्य कर रहे हैं क्षेत्र में चर्चा का विषय है। उनका आज बाखुबी गांव वाले भी साथ दे रहे हैंऔर सभी ने अपने आप को लॉक डाउन कर रखा है ।पूनम चन्द पटेल ने समाज सेवी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है व उन्हें उनके साथी युवा लोगों का भी अच्छा सहयोग प्राप्त होता है व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है व उनकी सभी कार्यों की आसपास  क्षेत्र मे काफी लोग प्रशंसा करते हैं पटेल क्षेत्रीय लोगों की कोई  भी समस्या हो हनेशा तत्पर  रहते हैं । 
 पूनम चनद पटेल के नेतृत्व में (दतौदा से हरसोला ) नाकाबंदी मे सहयोग करने वाले मे प्रमुख रुप से श्री गोविंद सरपंच साहब, रवि गौड़ शैलेंद्र कुशवाहा, चेतन पवार, सचिन बिना, पप्पी कुमावत, केदार कुमावत,जितेन्द्र गौड़। नारायण सिंह पटेल,।


(दतोदा से कनाड़) रोशन केलवा,भाव सिंह ठेकेदार, सुजीत बेला, कालू किराणे, किशोर ठेकेदार ,ठाकुर सिंह कुमावत ,जितेंद्र डाबी ,कालू सारोड़ा, भाव सिंह ठाकुर, रोनक केलवा ,ओम प्रकाश यादव ,मुन्नालाल पटेल ,यशवंत  खैर ।
  नाकाबंदी( दतोदा से महु रोड़)  मुरली सिलवाडिया, राजा मुंडेल, किशोर सोलंकी ,शंकर मारोठिया ,बद्री विशाल कुमावत ,सुरेंद्र सोलंकी।


नाका बंदी( गोर कुआं से तलाब रोड) मुन्ना लाल पटेल ,मुकेश बीना, अनिल केलवा ,सचिन वकील ,मुकेश केलवा।
 नाका बंदी (दतोदा गणेश मन्दिर से नोमिल खंडवा रोड ) लखन चंदेल, राहुल बिड़वान, दिनेश केलवा, अर्जुन राणा जी ,हेमराज पटेल, बल्लू खेर, विनोद धनेरा, फुल सिंह पटेल ,संजू खेर ,दिनेश बिड़वान ,बलराम खेर, विजय केलवा दीपक सिकरवार,विजय केलवा , सुरेश जिराती, दिनेश बारोड़ ,सुखदेव पटेल ,राजेंद्र धनेराआदि।


नाकेबंदी के अलावा गांव में लॉक डाउन मे कोई फालतू  घुमे नहीं उसका भी ध्यान रखा जा रहा है जिसमें बाजार चौक में बाबूलाल चौकीदार, राजाराम चौकीदार ,युसूफ खान चौकीदार, राहुल राठौड़ पंचायत मंत्री, एवं चेन सिंह जी चंदेल (सर)रुस्तम चंदेल ,नीलेश शर्मा, यशवंत खेर ,गब्बर बिना, लखन पटेल ,चंपालाल पटेल( सर) और पटवारी प्रमोद भैया, हेमंत शर्मा ,मांगीलाल जी भडानिया, गोलू पटेल ,ओर सिमरोल थाने से  ड्यूटी अधिकारी विकाश शर्मा व सुरेश ठाकुर हैडसाहब व  कोरोना से बचाव के लिए सभी बारी बारी से रात दिन ड्युटी दे रहे




यह सभी जानते हैं गांव के नागरिक जानते हैं की इस बीमारी से बचने का इलाज  लॉक डाउन ही है और इसमे शासन का समाजसेवियों का सहयोग करना बहुत जरूरी है  अपने घर में रहना जरुरी है यही एक महामारी से बचने का इलाज है  सहयोग करता व नेतृत्वकर्ता आज जो अपनी जान की परवाह किए बगेर आज रातदिन सुरक्षा में लगे हुए हैं सभी  प्रेरणा स्रोत है हमारा भी फर्ज बनता इनका सहयोग करें इनकी मेहनत बेकार ना जाने दें "खबर प्रकाशकी दुनिया,,कि ओर से सभी समाजसेवी को जो रातदिन समाज सेवा में लगे हुए हैं उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ,धन्य हे वो परिवार जिसमे ऐसे लोग जो समाज सेवा के लिए हमैशा समर्पित  रहते हैं ।


कोरोना वायरस को हराना है,


हमें जीतना है,


देश को जिताना है जय हिंद जय भारत।


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...