तेजाजी नगर क्षेत्र में मधु वर्मा जी, रवि रावलिया जी, एवं महेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरण जारी
तेजाजी नगर ,अनुराधा नगर ,नई बस्ती, आशीष नगर व आसपास के क्षेत्रों में वरिष्ठ नेता मधु वर्मा (पूर्व आईडीएअध्यक्ष )रवि रावलिया (पूर्व जिला उपाध्यक्ष) महेंद्र सिंह ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष )के द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री लगातार उपलब्ध कराई किया जा रहाी है ।जिसे किशोर जी राजोरे , सुनील जी वर्मा, राजू जी हार्डिया, कमल जी तिवारी, नवदीप शर्मा, लविश धाड़ी संदीप श्रीवास गरीब जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहे है। यह राहत सामग्री लॉक डाउन लगते ही बांटने का जो कार्य क्या जा रहा था वह लगातार सतत अभी तक जारी है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से आज सारा देश लॉक डाउन है ।ऐसी स्थिति में आज गरीब जरूरतमंद परिवार को ऐसे ही समाजसेवी लोगों की आवश्यकता थी और आज ऐसे ही समाज सेवी लोगों की वजह से सभी जरुरतमंदो जिनके पास राशन की व्यवस्था नहीं थी आज उन्हें खाना नसीब हो रहा है। और कई ऐसे समाजसेवी लोग आज बिना जात-पात ऊंच-नीच देखें सभी जरुरमंदो की सेवा में लगे हुए हैं ,ऐसे लोग ही कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने मे मददगार साबित होंगे ।ओर जो नियम का पालन कर रहे हैं उनकी वजह से ओर जो रात दिन ड्यूटी निभा रहे हैं ,पुलिस प्रशासन डॉक्टर इनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी, देश को कोरोना से जिता के ही दम लेंगे, क्योंकि आज सभी क्षेत्र के समाजसेवी लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं देश के लिये एक मिसाल है, ओर देश दुनिया के लिये मिसाल बन रहा है ओर बनेगा ओर निश्चित ही यह जंग भारत जीतेगा और जीत के दिखाएगा। और सभी की मेहनत रंग लाएगी और देश बहुत जल्दी खुशहाली की राह पर आएगा, मगर मदद लेने वाले मे सेे कुछ सक्षम लोग ऐसे भी हैं जो अपना खुद का घटिया पन दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं राशन होते हुए भी गरीब जरूरतमंद लोगों का हक मार रहे वो चाहे तो राशन लेने का मना कर सकते हैं , वही राशन किसी करीब को भूख मिटा सकता है ।हमारा सभी ऐसे लोगों से निवेदन है कि आप लोग लोगों की मदद नहीं कर सकते तो कम से कम इतना तो करें कि किसी गरीब जरूरतमंद हक ना छीने,
आज पूरे भारत में कई ऐसे परिवार भूखे प्यासे दिन निकाल रहे हैं ऐसे लोगों के लिए आप यदि सक्षम है तो मदद लेने से मना करें । देखने में आ रहा है कि कोरोना जैसी हमारी को ग्रामीण क्षेत्र में लोग काफी हल्के में ले रहे सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं,कृपया इन चीजों का विशेष ध्यान रखें आप सभी ने देखा हे कि कई प्रकार की सावधानियां बरतने के बाद भी डॉक्टर पुलिस अधिकारी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं औरे अपनी जान दे रहे हैं तो हम क्या चीज हैं कृपया करके घर में रहे और सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखें
धन्यवाद।