कोविड-19 कोरोना वायरस जेसी घातक बीमारी की वजह से आज सारा देश लॉक डाउन हे ।जिससे कि कई परिवारों की रोजी-रोटी छीन गई है खाने के लिए तरस गएहैं उसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत उमरी खेड़ा में समाजसेवी संजय दुबे ने अपने साथियो(महेश जरिया, पूर्व सरपंच रमेश कोलछिया ,समाजसेवी राजेंद्र डोटवाल ,मनोज दुबे ,जग्गू नाथ ,जोना नाथ ,बहादुर नाथ, घनश्याम नाथ ,सत्तार खान, विजय दुबे ,मनोज दुबे ,नितिन दुबे मुकेश दुबे, विनय दुबे ,सुमित दुबे,टोनी जैसवाल, इमरान खान,मुकेश नाथ, मगन नाथ )की मदद से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए करीब 170 परिवारों को करीब 8 क्विंटन अनाज अपनी तरफ से उपलब्ध कराया और खुछ परिवार को दुसरे दिन अनाज उपलब्ध कराया जाएगा ।दुबे परिवार समाज सेवा संबंधित कार्यों के लिए हमैशा खंडवा रोड पर जानेजाता है ।