उमरी खेड़ा में मधु वर्मा जी ने रमेश कोलछिया, देवराज पाटीदार, विष्णु बघेला की अनुशंसा पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई
उमरी खेड़ा में पूर्व आईडीए अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मधु वर्मा जी के द्वारा उमरी खेड़ा में राहत सामग्री जिसे देवराज पाटीदार जी, रमेश कोलछिया ,विष्णु बघेला जी तपन चौधरी,घनश्याम नाथ, बहादुर नाथ व अन्य साथियों की मदद से मोजुद रह कर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाकर बांटवाया गया। गांव के समाजसेवी देवराज पाटीदार जी, विष्णु बघेला , रमेश कोलछिया (पूर्व सरपंच) की अनुशंसा से यह दूसरी बार राहत सामग्री जिसमें ,आटा आलू प्याज दाल चावल बटवाया गया है। ओर इन लोगो द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि आज इस संकट की घड़ी में कोई भूखा नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।व लोगों को समझाइश दी जा रही है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए आप सभी को घर के अंदर रहना होगा व लॉक डाउन का पालन करना होगा क्योंकि आज इंदौर शहर में काफी संख्या में पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ लोग किराना सामान हो या हरी सब्जियां लेने के लिए काफी बाहरी लोग गांव का रुख कर रहे हैं और गांव वाले लालच की वजह से सब्जियां किराना सामान उपलब्ध करा रहे हैं।
यह सब देखते हुए हमें ही अपने आप को घर में रहना होगा लॉकडाउन का पालन करना होगा क्योंकि यह लालची लोग न लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं ओर न करने दे दे रहे ।ये खुद अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और अपने परिवार की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं ,व गांव वालों के लिए बहुत बड़ा खतरा बने हुऐ है। ऐसे लोग अपने लिए व परिवार समाज के लिए कभी जीवन में कोई योगदान नहीं दे सकते, ऐसे ही लोग समाज के परिवार के दुश्मन होते हैं, और स्वार्थी भी ।इनका शोचना यह होता कि:
अपना काम बनता,
भाड़ में जाए जनता,
यही इनकी सोच रहती है तो कृपया ऐसे लोगों से सतर्क रहें दूर रहे इसी में अपने और अपने परिवार की भलाई हे। "प्रकाश की दुनिया,, अखबार की ओर से व जिन लोगों को राहत सामग्री मिली है उनकी ओर से मधु वर्मा (पूर्व आईडीए अध्यक्ष )को व सभी समाजसेवी को जो गरीब जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहे है उन्हें भी बहुत-बहुत
धन्यवाद ।
-प्रकाश बौरसी