Skip to main content

उमरी खेड़ा में नाकाबंदी वालों के साथ गांव वालों के द्वारा धमकी व गाली गलौज ....नाकेबंदी हटाई ।


उमरीखेड़ा में लॉकडाउन के चलते  रहवासी बाहरी लोगों से परेशान थे।उसी के चलते हुए हम लोगों ने कुछ दिनो  से नाकाबंदी लगाई थी गांव के आसपास के सभी रास्ते कांटे व पत्थर से बंद कर दी गए थे । क्योंकि शहर के आसपास के लोग किराना सब्जी पान मसाला व अन्य सामग्री के लिए सुबहा4:00 बजे से दिन भर आना जाना करते थे हमेशा भय रहता था उन्हें कोई रोक-टोक नहीं कर रहा था इस वजह से बाहरी लोगों का आना जाना ज्यादा हो चुका था आज गांव में देखा जाए तो लॉकडाउन का कुछ भी असर नजर नहीं आ रहा है ।लोग कोरोनावायरस को बीमारी को कुछ नहीं समझ रहे हैं ।लोग अपने परिवार के अपने दुश्मन बने हुए हैं ऐसे लोगों की वजह से ही देश के आज यह हालत है वरना लॉकडाउन 14 अप्रैल को खुल चुका होता ।



गांव वालों का थोड़ी थोड़ी देर में बाहर घूमना बाहर जाना उन सभी के लिए आम बात है और लापरवाही का आलम है कि एक दो बजे रात तक गांव के लड़के लोग बाहर रोड पर घुमते नजर आते हैं ।और आस पास व शहर के लोग तो काफी संख्या में गांव में आने लगे थे इसी को देखते हुए हम लोगों ने नाकाबंदी की थी मगर खुद व परिवार के दुश्मन जैसे लोगों गांव की सुरक्षा  पसंद नहीं आई और जानबूझकर बार-बार नाकाबंदी पार कर रहे थे समझाने रोकने पर धमकी ओर गाली गलौज से बाज नहीं आ रहे थे । हमने इसी वजह से नाकेबंदी हटा दी। हम लोग गांव वालों की सुरक्षा के लिए यह कर रहे थे मगर गांव वालों के सहयोग के बजाये धमकी व गालियॉ  मिल रही थी। किसी प्रकार का हमें सहयोग नहीं मिल पा रहा था हम बाहर वालों को गांव में नहीं आने दे रहे थे ।



गांव के जो लोग जरूरी काम से आ जा रहे थे उन्हें सेनीटाइज स्प्रे कर रहे थे। मगर कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया और झगड़ा करने पर उतारू हो रहे थे ।आज कई समाजसेवी लोग ऐसे लोगो को राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं मगर यह उन लोगों की भी इज्जत मान सम्मान नहीं कर रहे हैं वो भी  समझाते  हे कि सभी को  घर  के अन्दर रहना है मगर ये समझने को तैयार नहीं है ।ऐसे लोगों को समाज व समाज के लोगों से व अपने परिवार से कोई मतलब नहीं रहता है ।हमार गांव तो ठिक ऐसे समाज के दुश्मन हर गांव में मिल जाएंगे।


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...