आज सारा विश्व जब कोरोना जैसी महा भयंकर बीमारी से जूझ रहा है।लॉक डाउन की स्थिति में मजदूर वर्ग बड़े पैमाने पर हताहत हुआ है। और कई प्रकार की परेशानियों का सामना गरीब मजदूरों को करना पड़ रहा है।जिसकी वजह से लाखों की संख्या में मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा हैं जिसमें राऊ बाईपास से ही हजारों की संख्या में मजदूर प्रतिदिन पलायन कर रहे हैं जो कि महाराष्ट्र से यूपी बिहार हजारों किलोमीटर का सफर भूखे प्यासे ही करना पड़ रहा था इसके पहले हजारों की संख्या में गरीब मजदूर पैदल ही सफ़र तय कर रहे थे कई मजदूर ऐसे थे जिनके पैरों में चप्पल नहीं थी छाले नजर आ रहे थे रास्ते में खाना नसीब नहीं हो रहा था मगर कुछ सामाजिक लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुए सेवा को ही अपना धर्म माना और आज निस्वार्थ भाव से सैकड़ों जगह गरीब जरूरत मजदूरों की सेवा की जा रही है।
हमारे देश के माननीय प्रधानमन्त्री मोदी जी के लॉक डाउन जैसे अहम निर्णय के कारण इस संक्रमण का प्रभाव काफी कम रहा है। लॉक डाउन में शिथिलता देने पर आम लोग अपने घरों के लिए जा रहे हैं। इन्हीं लोगों के लिए जो पैदल, बस, ट्रक अथवा मेटाडोर से सफर कर रहे थे, उनके लिए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए बुलढाणा अर्बन के अध्यक्ष माननीय श्री राधेश्याम जी चांडक के मार्गदर्शन में बुलढाणा अर्बन मध्य प्रदेश परिवार द्वारा इंदौर में एबी रोड बायपास राऊ सर्कल पर पानी बोतल ओआरएस पाउच तथा बिस्किट पैकेट का वितरण क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रसन्ना चांडक जी के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर इंदौर मैं की शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे। बुलढाणा अर्बन परिवार वैसे भी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है। भीषण गर्मी के कारण पानी तथा ओआरएस घोल बनाकर मिलने वाली एनर्जी से यात्री बहुत संतुष्ट नजर आ रहे थे। तथा साथ ही धन्यवाद दे रहे थे। व स्टाफ में एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी कि हम लोग भी कुछ लोगों की सेवा कर सके दुखद परिस्थितियों में।
सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
-प्रकाश बौरसी
79740-98950