दतोदा गांव को कोरोना से बचाने के लिये पूनमचंद पटेल व उनके साथियों के द्वारा 33 दिन से सतत नाकेबंदी जारी
दतोदा गांव में सिमरोल थाना सुरक्षा समिति के सदस्य पूनमचंद पटेल के द्वारा आज लगातार 33 दिन से गांव की नाकेबंदी की जा रही है जिसमें साथी लोगों का सराहनीय योगदान रहता है, सभी साथी लोग गांव की सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं ,आज सभी की मेहनत का नतीजा यह है कि अभी तक इतने बड़े गांव मैं कोरोनावायरस जैसी बीमारी से पूरा गांव सुरक्षित है। गांव के आसपास के पांचो रास्तो की रात दिन सख्ति के साथ निगरानी की जाती है वह बाहरी लोगों का गांव में प्रवेश बिल्कुल बंद है ,अति आवश्यक कार्य यदि गांव वालों को है तो ही जाने दिया जाता है पूनम चंद पटेल जी ने जानकारी मे बताया कि महु स्वास्थ्य विभाग से CMHO चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने अपनी टीम के साथ पूरे गांव में दौरा किया ,उन्होंने सभी को समझाइश दी व बीमारी से बचने के उपाय बताएं व सभी से निवेदन किया कि आप सभी लोग मास्क पहने व मास्क नहीं पहनते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी पूनम चंद पटेल व उनकी टीम की भी काफी प्रशंसा की और उन्होने देखा कि गांव के अंदर तो काफी लापरवाही नजर आई मुख्य रास्तों पर तो पहरेदारी बहुत सख्त है मगर गांव के अंदर लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है ।उस विषय पर भी स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी से चर्चा की व समझाया सभी घर के अंदर रहिए फालतू घर के बाहर मत निकलऐ लॉकडाउन का पालन कीजिए ।
पूनम चंद पटेल के साथी सदस्य जिसमें रात दिन नाकाबंदी मे लगे हुए हैं व गोविंद सरपंच साहब ,शैलेंद्र कुशवाहा, चेतन पवार, सचिन बिना, पप्पी कुमावत ,केदार कुमावत,,नारायणसिंह सिंह पटेल ,रोनक केलवा दिनेश बिडवान, दिनेश केलवा, हीरालाल जी गौड़ ,भाव सिंह ठेकेदार, कृष्णा सोंलकी ,कालू तिराणे, जितेंद जर्मा ,किशोर ठेकेदार, ठाकुर सिंह कुमावत, बब्लु राठोर , ,ओम प्रकाश यादव, मुन्ना लाल पटेल, यशवंत खेर ,मुरली सिलवाडिया, राजा मुंडेल ,किशोर सोलंकी, शंकर मारोठिया,बद्री विशाल कुमावत, सुरेंद्र सोलंकी ,अर्जुन बिना ,अनील केलवा ,सचिन जी वकील ,जिवन बिडवान (फोजी) ,लखन चंदेल ,अमर बिडवान, दिनेश केलवा, विजय केलवा, संजु खेर, अर्जुन राणा जी ,हेमराज पटेल ,बल्लू खैर, दिपक सिकरवार , फूल सिंह पटेल, विनोद धनेरा,हेमंत बारोड़ । व बाजार चौक मे पहरेदारी मे बाबु चौकिदार, राजाराम चौकीदार, युसुफ चौकीदार पटवारी प्रमोद भाई,
ऐसे सभी सिपाहियों को "प्रकाश की दुनिय,, अखबार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद कोटि-कोटि नमन 🇮🇳जय हिंद।