सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए इंदौर की जनता कर रही है मिशाल पेश देश हजारों की संख्या में राहगीरों को करा रहे भोजन कोबिट 19 कोरोना वायरस महामारी ने देश के मजदुर वर्ग को हििलाकर रख दिया है आज जो यूपी बिहार व अन्य प्रदेशों के मजदूर लोग अन्य बड़े शहरों में रोजी रोटी के लिए रह रहे थे अपना जीवन यापन कर रहे थे ।लॉकडाउन की वजह से आज उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई शहरों में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है लोग इन लोगों की अनदेखी कर रहे हैं। इन शहरों में खाना तो दूर की बात पानी तक लोग नहीं लेने दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन्हें सफर करना कठिन हो गया जैसे ही पलायन करने वाले मजदूरों ने मध्यप्रदेश में एंट्री की इन्हें रास्ते में सैकड़ों की संख्या में मददगारों की स्टाल मिलने लगी जहां पर उन्हें हर प्रकार से सुविधा मिल रही है
इसी कड़ी में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी योगेश अरोरा, (लकीे सेठ) अशोक अरझरे, सतविंदर सिंह भाटिया राजू भाटिया, बलजिंदर भाट ,डीके राठौर, गिरीशअरझरे, कमलेश जुमॉनीे, राकेश चंदानी ,पप्पू भाई, सभी निस्वार्थ भाव से पूरा दिन तन मन से अपने मार्गदर्शन में भूखे प्यासे राहगीरों को राउं बाईपास पर भोजन करा रहे हैं वह साथ में ओआरएस का घोल व कपड़े जूते चप्पल की भी व्यवस्था कर रहे हैं इन लोगों ने दो-तीन दिन के लिए व्यवस्था शुरू की थी मगर सहयोगीयों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है इस पुनीत कार्य में और भी लोग जुड़ते चले गए जिसकी वजह से यह कार्य आगे भी चलता रहेगा सभी लोग लगातार व्यवस्था में लगे हुए हैं इसकी वजह से लगातार भोजन राहगीरों को प्राप हो रहा है
प्रतिदिन करीब 4000 हजार लोग गरमा गरम भोजन प्राप्त कर रहे हे इन लोगों की राहगीर तारीफ करते थक नहीं रहे और दुआ देते भी थक नहीं रहे राहगीरों का कहना है कि हमें ऐसी सुविधा कहीं नहीं मिली जो कि हमें इंदौर में मिल रही है बहुत अच्छे लोग हैं इंदौर के उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। भोजन व्यवस्था वाली वाले टीम की ओर से सभी जो मदद कर रहे हैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद हो "प्रकाश की दुनिया ,,अखबार परिवार की ओर से सभी समाजसेवियों को बहुत-बहुत धन्यवाद आज आप जैसे लोगों की गरीब मजदूर जरूरतमंदों को बहुत आवश्यकता थी आपकी इस सेवा को हमेशा लोग याद रखेंगे । प्रकाश बोरासी 7974098950