Skip to main content

इंदौर राऊ बाईपास पर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कर रहे हैं सेवा की मिेशाल पेश खिला रहे है खाना


सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए इंदौर की जनता कर रही है मिशाल पेश देश हजारों की संख्या में राहगीरों को करा रहे भोजन कोबिट 19 कोरोना वायरस महामारी ने देश के मजदुर वर्ग को हििलाकर रख दिया है आज जो यूपी बिहार व अन्य प्रदेशों के मजदूर लोग अन्य बड़े शहरों में रोजी रोटी के लिए रह रहे थे अपना जीवन यापन कर रहे थे ।लॉकडाउन की वजह से आज उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई शहरों में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है लोग इन लोगों की अनदेखी कर रहे हैं। इन शहरों में खाना तो दूर की बात पानी तक लोग नहीं लेने दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन्हें सफर करना कठिन हो गया जैसे ही पलायन करने वाले मजदूरों ने मध्यप्रदेश में एंट्री की इन्हें रास्ते में सैकड़ों की संख्या में मददगारों की स्टाल मिलने लगी जहां पर उन्हें हर प्रकार से सुविधा मिल रही है 


इसी कड़ी में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी योगेश अरोरा, (लकीे सेठ) अशोक अरझरे, सतविंदर सिंह भाटिया राजू भाटिया, बलजिंदर भाट ,डीके राठौर, गिरीशअरझरे, कमलेश जुमॉनीे, राकेश चंदानी ,पप्पू भाई, सभी निस्वार्थ भाव से पूरा दिन तन मन से अपने मार्गदर्शन में भूखे प्यासे राहगीरों को राउं बाईपास पर भोजन करा रहे हैं वह साथ में ओआरएस का घोल व कपड़े जूते चप्पल की भी व्यवस्था कर रहे हैं इन लोगों ने दो-तीन दिन के लिए व्यवस्था शुरू की थी मगर सहयोगीयों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है इस पुनीत कार्य में और भी लोग जुड़ते चले गए जिसकी वजह से यह कार्य आगे भी चलता रहेगा सभी लोग लगातार व्यवस्था में लगे हुए हैं इसकी वजह से लगातार भोजन राहगीरों को प्राप हो रहा है


प्रतिदिन करीब 4000 हजार लोग गरमा गरम भोजन प्राप्त कर रहे हे इन लोगों की राहगीर तारीफ करते थक नहीं रहे और दुआ देते भी थक नहीं रहे राहगीरों का कहना है कि हमें ऐसी सुविधा कहीं नहीं मिली जो कि हमें इंदौर में मिल रही है बहुत अच्छे लोग हैं इंदौर के उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। भोजन व्यवस्था वाली वाले टीम की ओर से सभी जो मदद कर रहे हैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद हो "प्रकाश की दुनिया ,,अखबार परिवार की ओर से सभी समाजसेवियों को बहुत-बहुत धन्यवाद आज आप जैसे लोगों की गरीब मजदूर जरूरतमंदों को बहुत आवश्यकता थी आपकी इस सेवा को हमेशा लोग याद रखेंगे । प्रकाश बोरासी 7974098950


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...