कोरोनावायरस महामारी के चलते गरीब वह मिडिल क्लास के लोगो के लिए कहर बनके सामने आ रहा है । जिसकी वजह से आज कई परिवारों के खाने के लाले पड़े हुए हैं और ऐसी स्थिति में ग्राम माचला के समाज सेवी महेंद्र सिंह ठाकुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एक मसीहा बने हुऐ हैं ,दादा ठाकुर ने लॉकडाउन लगते ही कई गरीब जरूरतमंदों की मदद करना शुरु की थी जो सतत अभी तक जारी है ।
इसमें माचला गांव व बायपास रोड खंडवा रोड़ पर भोजन के पैकेट प्रतिदिन मजदूर जरुरमंदो को बॉट रहे हैं जिसमें कई लोग अपना घर बार परिवार छोड़कर परदेस में नौकरी करने आए थे उनकी आज स्थिति ऐसी हो गई है कि अपने गांव जाने के लिए मजबूर हैं और मजबूरी ऐसी की पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर तय करके जाने के लिए निकल पड़े हैं ओर कई दिनों तक भूखे प्यासे सफर कर रहे हैं और ऐसे ही कई मजदूरों की बायपास रोड़ खंडवा रोड़ पर भूख मिटा रहे हैं महेंद्र सिंह ठाकुर ।इसमे उनका परिवार अपनी ओर से सतत लगा हुआ हैं ।
जिसमें साथियों से भोजन के पैकेट परिवार वाले मिलकर तैयार करते हैं व इसमें कुछ गांव के सहयोगी लोग भी पेकेट तैयार करने में मदद करते हैं और दादा ठाकुर परिवार की ओर से सारी खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाती है जिससे कि भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं व शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है व सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाता है ।आज हमारे क्षेत्र में सैकड़ों मंच की शोभा बढ़ाने वाले समाजसेवी हैं पार्टी में सक्रिय रहने वाले समाजसेवी हे जो कि आज घरों के अंदर से बाहर नहीं निकल रहे है ।ऐसे समाजसेवी क्या समाज का भला करेंगे और क्या क्षेत्र क्या भला करेंगे और क्या देश का भला करेगे ।आज जो रियल समाजसेवी है वही निःस्वार्थ भाव से गरीब जरूरतमंदों के बीच में मौजूद हैं उनका दुख दर्द समझ रहे हैं और उनकी सेवा में लगे हुए हैं ऐसे ही लोगो को रियल हीरो कहा जाता है जो कि आज गांव में रोड पर गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करते दिखाई दे रहे है ।
और महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी ओर से माचला गांव मे गरीब व जरुरत मंदो को बीच-बीच में सुखा राशन व हरी सब्जियां भी उपलब्ध करा रहे है ।आज देखा जाए तो इतने दिनों तक अपनी ओर से सैकड़ों लोगों को भोजन उपलब्ध कराना एक बहुत बड़ी बात है और आज दादा ठाकुर परिवार जिस प्रकार से गरीब मजदूरों की मदद कर रहै है काबिले तारीफ है इस कार्य की जितनी तारीफ की जाए कम है। और यह तो कोई भूखा व्यक्ति ही बता सकता है जब उसे खाना नसीब होता है तो वह कितनी दुआ देता है।
दादा ठाकुर उनका साथ प्रतिदिन दे रहे हैं विक्रम ठाकुर, संदीप श्रीवास व कई महिलाएं भी दादा ठाकुर के पुनीत कार्य में सहयोगी बन रही है वह देखा जाए तो उनका परिवार क्षेत्र में समाज सेवा व राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं मगर जो अभी वह कर रहे हैं वह किसी ने सोचा भी नहीं था कि इतने दिनों तक लोगों के लिए भोजन व सूखा राशन भी उपलब्ध कराते रहेंगे मगर महीनो तक यह सब करके दिखा रहे हैं एक मिशाल हे। पूरी टीम को "प्रकाश की दुनिया ,,अखबार कि ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद ।