डीएसपी अजय वाजपेई( मुख्यालय) डीएसपी सृष्टि भार्गव के आदेशानुसार सिमरोल थाना क्षेत्र में भूखे लोगों को खाना खिलाया जा रहा है । वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोाना वायरस जेसी महामारी की वजह से आज सारा देश लॉकडाउन है ऐसी स्थिति में लोगों के पास रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है और कई लोगों के पास राशन खत्म हो चुका है और कई मजदूर लोग जो अपना घर बार छोड़कर परदेस में रोजी रोटी कमाने आए थे काफी परेशान हो चुके थे जिन्हें ठेकेदार और फैक्ट्री मालिकों ने रोजगार दिया था मगर लॉकडाउन लगते इन लोगों ने मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया आज इन लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है जिसकी वजह से उन्हें सैकड़ों ,हजारों किलोमीटर पैदल ही घर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है,
इनके पास पैसा है ना खाने को राशन ऐसी स्थिति में पैदल ही भूखे प्यासे निकल चुके हैं कई परिवार ऐसे हैं जिनके साथ में छोटे बच्चे है जिन्हें यह लोग कंधे पर बिठाकर निकल पड़े हे ऐसे भूखे प्यासे राहगीरों को हर सड़कों पर देखा जा सकता है व कई वाहन चालको को भी अति आवश्यक वस्तुओं को ढोनेे लिए हजारों किलोमीटर का सफर भूखे ही तय करना पड रहा है क्योंकि ढाबे होटल सब बंद है ।इन सभी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रशंसनीय कार्य शुरू किया है और ऐसे तो थाना सिमरोल का स्टॉफ हमेशा ही ऐसे समाज सेवा के कार्य करता आया है और आज से प्रशासन के आदेशानुसार भोजन बनवाने का भी कार्य प्रारंभ किया है जिसमें सैकड़ों लोग अपनी भूख मिटा रहे हैं इसमें करणी सैना के समाज सेवी मान सिंह राजावत जी का सराहनीय योगदान है व थाने के अधिकारी गण भी इस कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं,
जिसमें एस आई नायजा रावत, प्रधान आरक्षक हिमांशु चौहान ,आरक्षक अनूप तिवारी, आरक्षक गौहर ,व महिला आरक्षक निरेश चौहान, और भोजन बनवाने में सहयोगकर्ता जो पूरे समय लगे रहते हैं चेतन जी ठाकुर, यशवंत पटेल सुरेश बारोड़ सचिन बारोड़, सचिन डाबी ,अभिषेक पटेल, जीवन सिंह पटेल ,आनंद जरिया ,बाबा जितेंद्र सर, गोलू पटेल आदि ने कार्य का निर्वाह सुचारू रूप से करने का प्रण लिया है और इस कार्य की भूखे प्यासे लोग व वाहन चालक भोजन पा कर काफी प्रशंसा कर रहे उनके लिए यह एक आश्चर्य का विषय है की पुलिस प्रशासन भी ऐसा कार्य कर सकता है क्या ?