राऊ बाईपास से तेजाजी नगर के बीच राजपूत ढाबे पर आर एस एस के द्वारा करीब 8 दिन से सेवा भारती के माध्यम से लगातार भुखे राहगीरों को भोजन कराया जा रहा है। हमारे आर एस एस के तेजाजी नगर के नगर संचालक ताराचंद जी ने हमें बताया कि कोविड-19 कोरोनावायरस माहमारी की वजह से जो हमारे देश मे लॉकडाउन लगा है ऐसी स्थिति में कई प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से व आसपास के क्षेत्रों से अपने प्रदेश में जा रहे हैं! कोई वाहनों से कोई पैदल जिनके पास सफर में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है! कइयो के पैरों में चप्पल नहीं है और हजारों किलो मीटर का सफर तय कर रहे हैं व उन्हें सबसे बड़ी तकलीफें खाना पीना नहीं मिल रहा है
भूखे प्यासे अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं यह सब देखते हुए कुछ मजदूरों से ताराचंद जी व कार्यकर्ता लोगों ने बात की तो उन्हें बताया गया कि हमें कहीं पर भी खाने पीने की सुविधा नहीं मिल रही है भूखे ही सफर करना पड़ रहा हैं ।इन सब चीजों से ताराचंद जी ने संगठन के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मण सिंह जी को राहगीरों की परेशानियों से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र होकर इन लोगों की व्यवस्था में जुट जाइये।
सभी यहां के कार्यकर्ता लोग व्यवस्था में जुट गए और भोजन सुचारू रूप से प्रारंभ किया जिसमें दाल, चावल ,रोटी, सब्जी, खिचड़ी ,श्बिस्किट , आरो का पानी ,ओआरएस का घोल, छाछ, अन्य सामग्री की व्यवस्था राहगीरों के लिए की जा रही हे व राहगीरों को नहाने व शौचालय की व्यवस्था भी यहां पर हे।राहगीरों की सेवा में यहां के कार्यकर्ता लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा हैं ।
कार्यकर्ता बारी बारी से यहां पर व्यवस्था संभाल रहे है व यहां से किसी को भूखा नहीं जाने दिया जा रहा है रोड पर ही भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों को रोका जा रहा है वह सम्मान के साथ में भोजन कराया जा रहा है पंडाल लगाया हुआ है और पेड़ पौधे की छाया यहां पर है इससेें कि मजदूर आराम भी कर रहे हैं
वह संतुष्ट होकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं।आर एस एस संगठन के लोगों के द्वारा सारे देश में भूखे प्यासे गरीब जरूरतमंदों का ध्यान रखा जा रहा है और हर संभव उनकी मदद की जा रही है यहां पर प्रतिदिन 4 से 5000 हजार प्रवासी मजदूर भोजन प्राप्त कर रहे हैं
यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा आज संकट की घड़ी में आर एस एस के द्वारा देश के कई क्षेत्रों में सूखा राशन व भोजन गरीब जरूरतमंदों को कराया जा रहा है।"प्रकाश की दुनिया,, अखबार परिवार की ओर से सभी समाजसेवी कार्यकर्ताओं को हार्दिक हार्दिक बधाई🙏🙏🙏 प्रकाश बोरासी 7974098950