राऊ बायपास रोड रालामंडल फाटे पर रालामंडल साईं समिति के बैनर तले रालामंडल व सिल्वर स्प्रिंग के समाजसेवी लॉग लॉक डाउन के चलत सेवा मे लगे हुए हैं ।समाजसेवी (राकेश खितोलिया ,आशीष भुजावत, विकास खितोलिया, गणपत जी ठेकेदार संजय भीलवारे )ने बताया कि रालामंडल साईं सेवा समिति व सिल्वर स्प्रिंग के समाजसेवी लोगों के सहयोग से करीब 2 मई से लाक डाउन के चलते रालामंडल फाटे पर सुबह 6:00 से सतत चाय नाश्ता उसके पश्चात सभी राहगीरों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है वह ठंडे पानी की व्यवस्था भी रखी हुई है जिसमें हमारे क्षेत्र के कई सेवाभावी लोग दिन भर सतत सेवा में लगे हुए हैं व पैदल यात्रियों को यहां पर एकत्रित करके लोडिंग वाहनों में बैठाया जा रहा है क्योंकि कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी की वजह से देश के मजदूर व गरीब लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं,
हजारों की संख्या में मजदूर एबी रोड मुख्य रोड होने की वजह से यहां पर पैदल जाने वालों की संख्या काफी तादाद में है कई लोग यहां से गुजर रहे हैं तो उनके लिये एक छोटी सी शुरुआत की थी और देखते देखते इस पुनीत कार्य में कई लोग जुड़ कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं हमारे रालामंडल साईं समिति के सदस्य व सिल्वर स्प्रिंग के समाजसेवी लोगों के मन में यह पीड़ा थी दिनभर हजारों भूखे प्यासे राहगीर पैदल सफर कर रहे हैं पैदल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हम लोगों ने निश्चय किया कि हम उन लोगों को चाय नाश्ता भोजन कराएंगे किसी को हमारे क्षेत्र भुखा नहीं जाने दिया जाएगा और अभी तक हजारों की संख्या में लोगों को हमारे लोगों के द्वारा भोजन कराया जा चुका है लाक डाउन में हमारा प्रयास ऐसे ही चलता रहेगा क्योंकि कई ऐसे लोग हैं सिल्वर स्प्रिंग व आसपास के जोकि भरपूर राशन की व्यवस्था यहां पर करके जा रहे हैं जिनके नाम हमे पता नहीं है मगर निस्वार्थ भाव से राहगीरों भूख मिटा रहे हैं। मगर आज ही संकट की घड़ी में कई वाहन चालक गरीब मजदूरों से मनमाना किराया वसुल कर रहे हैं उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहे लानत है ऐसे वाहन चालकों को। आज समाजसेवी लोग निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं और कुछ वाहन चालक फायदा उठा रहे हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए रहगिरो की मदद करना चाहिए ।कई पुलिस वाले राहगीरों की मदद कर के इंसानियत की मिशाल पेश कर रहे हे सभी समाजसेवियों को "प्रकाश की दुनिया ,,अखबार की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । प्रकाश बोरासी 7974098950