कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी पर भारी पड़ रहा है समाजसेवियों का जज्बा लगातार करते आ रहे हैं जरूरतमंदों की सेवा जरूरतमंदों के लिए बन चुके हैं जीतू ठाकुर और उनकी टीम मसीहा ।जब से लॉकडाउन लगा है मजदूर और गरीबो के लिये राशन का बहुत बड़ा संकट उतपन्न हो गया था क्षेत्र के मजदुरो के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पस्ट नजर आ रही थी कहां से आएगा राशन क्या होगा बच्चों का मगर आज समाजसेवियो ने प्रशासन की देश की समस्या को अपनी समस्या समझ कर क्षेत्र के परिवारों को अपना परिवार समझकर निकल पड़े जान हथेली पर रखकर पता है की कोरोना वायरस जेसी खतरनाक बीमारी से कईअधिकारी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं और कई की मौत हो चुकी है मगर फिर भी समाजसेवी नेता (कुछ)का जो फर्ज बनता है वह पूरा करना हे पता है कि आज देश को हम जैसे समाजसेवी नेता की बहुत जरूरत है और यही जज्बा लेकर टीम के साथ लॉक डाउन लगते ही मदद का जो सिलसिला चला था अभी तक चल रहा है अभी तक हजारों गरीब व जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं ।
राऊ बाईपास पर करीब 50 लोगो की टीम को लेकर रात दिन प्रवासी मजदूर जो पलायन करने पर मजबूर हैं उनकी भूख मिटाने का जिम्मा पूरी टीम ने उठा रखा है उनके लिए खाना नाश्ता फल दवाई जूते चप्पल व अन्य जरूरतें की चीजें उपलब्ध करा रहे हजारों की संख्या में मजदूर लोग जा रहे हैं और अभी 2 दिन से इनकी संख्या काफी बढ़ चुकी है गाड़ियों में मजदूरों महाराष्ट्र गुजरात से यूपी बिहार जा रहे हैं उनकी गाड़ी रुकवा कर उन्हें भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। आज इंदौर की अलग ही पहचान बना रहे हैं जीतू ठाकुर व उनकी टीम नाश्ता फल सैनिटाइजर दवाई जूते चप्पल सभी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में पूरी टीम सतत 15 दिन से लगी हुई है।लॉक डाउन के चलतेअभी तक करीब 30,हजार राशन के पैकेट जिससे दाल चावल शक्कर आटा व अन्य सामग्री जरूरतमंदों को बांट चुके हैं।
लगातार परिश्रम करने से इन लोगो के चेहरो पर थकावट स्पष्ट नजर आ रही है मगर हिम्मत और जज्बा ऐसा की समाज सेवा करना है बस करना है लोगों के दुख दर्द हरना है उसके आगे अपना दर्द क्या आज पैदल जाते राजगीर कंधे पर बैग गोदी में बच्चा पैरों में जूते चप्पल नहीं यह देख कर जीतू ठाकुर व उनकी टीम के चेहरे पर उनका दर्द स्पष्ट नजर आता है और इसी को देखते हुए बाईपास पर सुबह से पूरी टीम15 दिन से लगी हुई है राहगीरे का दर्द बांटने की छोटी सी कोशिश,भूख मिटाने की कोशिश से जो संतुष्टि मिलती है उसी से उत्साह का संचार पूरी टीम को होता है और फिर अगली सुबह लग जाते हैं अपने ड्यूटी पर सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं की कोई भी भुखा न रहे ।
जितु ठाकुर जी ने आगे बताया कि मेरे सभी साथी ईमानदारी और मेहनत से मेरी साथ मेरे परिवार के सदस्य की तरह मेरे साथ लगे हुए हैं जिसकी वजह से यह मदद का सिलसिला सतत चलता रहेगा यही हमारा प्रयास रहेेगा । हम भी जीतू भाई व उनकी टिम को " प्रकाश की दुनिया ,,अखबार की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप और आपकी टीम सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।
🙏धन्यवाद
7974098950🙏