Skip to main content

राऊ बाईपास पर जीतू ठाकुर लगातार उपलब्ध करा रहे हैं भुखे राहगीरों को भोजन।

कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी पर भारी पड़ रहा है समाजसेवियों का जज्बा लगातार करते आ रहे हैं जरूरतमंदों की सेवा जरूरतमंदों के लिए बन चुके हैं जीतू ठाकुर और उनकी टीम मसीहा ।जब से लॉकडाउन लगा है मजदूर और गरीबो के लिये राशन का बहुत बड़ा संकट उतपन्न हो गया था क्षेत्र के मजदुरो के   चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पस्ट नजर आ रही थी कहां से आएगा राशन क्या होगा बच्चों का मगर आज समाजसेवियो ने प्रशासन की   देश की समस्या को अपनी समस्या समझ कर क्षेत्र के परिवारों को  अपना परिवार समझकर निकल पड़े जान हथेली पर रखकर पता है  की कोरोना वायरस जेसी खतरनाक बीमारी से कईअधिकारी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो रहे हैं और कई की मौत हो चुकी है  मगर फिर भी समाजसेवी नेता (कुछ)का जो फर्ज बनता है वह पूरा करना हे पता है कि आज देश को हम जैसे समाजसेवी नेता की बहुत जरूरत है और यही जज्बा लेकर टीम के साथ लॉक डाउन लगते ही मदद का जो सिलसिला चला था अभी तक चल रहा है अभी तक हजारों गरीब व जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं ।


राऊ बाईपास पर  करीब 50 लोगो की  टीम को लेकर रात दिन प्रवासी  मजदूर जो पलायन करने पर मजबूर हैं उनकी भूख मिटाने का जिम्मा पूरी टीम ने उठा रखा है उनके लिए खाना नाश्ता फल दवाई  जूते चप्पल व अन्य जरूरतें की चीजें उपलब्ध करा रहे हजारों की संख्या में मजदूर लोग जा रहे हैं और अभी 2 दिन से इनकी संख्या काफी बढ़ चुकी है गाड़ियों में मजदूरों महाराष्ट्र गुजरात से यूपी बिहार जा रहे हैं उनकी गाड़ी रुकवा कर उन्हें भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। आज इंदौर की अलग ही पहचान बना रहे हैं जीतू ठाकुर व उनकी टीम नाश्ता फल सैनिटाइजर दवाई जूते चप्पल सभी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश में पूरी टीम सतत 15 दिन से लगी हुई है।लॉक डाउन के चलतेअभी तक करीब 30,हजार  राशन के पैकेट जिससे दाल चावल शक्कर आटा व अन्य सामग्री जरूरतमंदों को बांट चुके हैं।


लगातार परिश्रम करने से इन लोगो के चेहरो पर थकावट स्पष्ट नजर आ रही है मगर हिम्मत और जज्बा ऐसा की समाज सेवा करना है बस करना है लोगों के दुख दर्द हरना है उसके आगे अपना दर्द क्या आज पैदल जाते राजगीर कंधे पर बैग गोदी में बच्चा पैरों में जूते चप्पल नहीं यह देख कर जीतू ठाकुर व उनकी टीम के चेहरे पर उनका दर्द स्पष्ट नजर आता है और इसी को देखते हुए बाईपास पर सुबह से पूरी टीम15 दिन से लगी हुई है राहगीरे का दर्द बांटने की छोटी सी कोशिश,भूख मिटाने की कोशिश से जो संतुष्टि मिलती है उसी से उत्साह का संचार पूरी टीम को होता है और फिर अगली सुबह लग जाते हैं अपने ड्यूटी पर सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं की कोई भी भुखा न रहे ।


जितु ठाकुर जी ने आगे बताया कि मेरे सभी साथी  ईमानदारी और मेहनत से  मेरी साथ मेरे परिवार के सदस्य की तरह मेरे साथ लगे हुए हैं जिसकी वजह से यह मदद का सिलसिला सतत चलता रहेगा यही हमारा प्रयास रहेेगा । हम भी जीतू भाई व उनकी टिम को " प्रकाश की दुनिया ,,अखबार की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप और आपकी टीम सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें।  


 🙏धन्यवाद


7974098950🙏


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...