कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के चलते आज हजारों लोग पलायन करने को मजबूर है।हजारों की संख्या में रोज एबी रोड बाईपास पर से मजदूर लोग निकल रहे हैं जिसमें अधिकतर लोग भूखे प्यासे ही सफर करने पर मजबूर हैं यह देखते हुए मनिंदर सिंह ने अपने परिवार वालों से कहा कि क्यों ना हम इन भूखे प्यासे लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करें इस बात से सभी सहमत हो गए क्योंकि सभी के दिमाग में यह चीज चल रही थी कि आज देश के मजदूर वर्ग के हालत किसी से छुपी नहीं है और आज ऐसे लोगों को समाजसेवीयो की बहुत आवश्यकता है सभी ने राहगीरों की भूख मिटाने की ठानी व बायपास रोड पर दिन भर राहगीरों को रोक रोक कर खिचड़ी खिलाना प्रारंभ किया जिसमें प्रमुख रूप से अवतार सिंह( इंदौर पंजाब ट्रांसपोर्ट) गुरनाम सिंह (ट्रक मालिक) हरनेेक सिंह जिन्होंने पानी का टैंकर राहगीरों के लिए लगाया।
राहगीरों की भूख मिटा कर सभी के चेहरों पर एक संतुष्टि नजर आ रही थी सभी को महसूस हो रहा था कि हम भी कुछ लोगों की भूख मिटा सके। ऐसे भी सिख समाज हमेशा ऐसे कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी रहता है।और इस दौर में कई जगह समाज के लोग राहगीरों की मदद कर रहे है और गुरुद्वारों पर तो लंगर हमेशा चलता ही रहता है जिसमें सैकड़ों लोग भोजन प्रसादी प्राप्त कर रहेहैं।