तिल्लोर खुर्द के समाजसेवी लोग युवा बुजुर्ग सभी लगे हुए हैं आने जाने वाले राहगीरों की भूख मिटाने में कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी के चलते हजारों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं और इसी को देखते हुए लॉक डाउन लगते ही तिल्लौर खुर्द के लोग रालामंडल फाटे पर प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों को नाश्ता करवा रहे हैं जिसमें 8 से 10 कट्टे प्रतिदिन पोहे बना के भरपेट वास्ता व पार्सल भी रास्ते के लिये दिये जा रहे है । हमे जानकारी मे बताया कि राऊ से लगा के देवास नाके तक लॉक डाउन के लगते ही सबसे पहली स्टाल हमने लगाई की जिसमें हजारों की संख्या में पैदल यात्रियों को भरपेट नाश्ता कराया जाता हे वा आने जाने वाले पैदल यात्रियों को यहां पर एकत्रित करके वाहनों में भी बिठाया जाता है,
इस कार्यक्रम में हमारे तिल्लोर खुर्द के समस्त लोग तन मन से सेवा कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं और ग्रमीण जनोने ने बताया की आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सही समय पर लॉक डाउन नहीं किया होता तो आज स्थिति भयवह होती और आज हमारा देश अन्य देशों की तुलना में काफी सुरक्षित है व कंट्रोल में है और हमारा भी देश के प्रति कुछ योगदान बनता है इसीलिए हमने भी पैदल यात्री या वाहन चालकों को प्रतिदिन नाश्ता करने की ठानी व अभी तक सतत यह कार्य चल रहा है और अभी कुछ दिनों से जो पैदल यात्री जा रहे थे उन्हें वाहन सुविधा मिली है तो संख्या भी काफी बढ़ चुकी है मगर हमारे सेवा के इरादे कमजोर नहीं हुए हैं तिल्लोर के सभी समाजसेवियों को " प्रकाश की दुनिया,, अखबार की ओर से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं आप सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें यही हमारी कामना है धन्यवाद।
Contact Number. 7974098950