Skip to main content

उच्च न्यायालय ,विधिक सेवा प्राधिकरण, एनजीओ एवं Judges Wife's Club ने की प्रवासी मजदूरों की सेवा


कोविड-19 कोरोना वायरस  महामारी से आज  सारी दुनिया अचंभित है  हमारे  देश के  मजदूर  वर्ग के लोग  व  गरीब को इससे काफी हताहत हुऐ है। लाखों प्रवासी मजदूर सुविधा के अभाव में उन्हें पलायन करना पढ़ रहा है  हमारे इंदौर के राऊं एबी रोड़ बायपास से ही हजारों प्रवासी मजदूर पिछले कई दिनों से पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे कुछ दिन बाद इनका का कफिला वाहनों से जाने लगा  व प्रवासी मजदूरों को कई किलोमीटर तक खाने पीने की व्यवस्था नहीं थी इसी को देखते हुए इंदौर के समाजसेवी लोगों ने इन लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की शुरुआत की और देखते-देखते सैकड़ों समाजसेवी लोग रोड पर ऐसे लोगों की सेवा में लग गए व प्रवासी भूखे प्यासे मजदूरों के लिए भोजन फल फ्रूट बिस्किट ओआरएस का घोल जूते चप्पल कपड़े सभी सुविधा उपलब्ध कराने लग गये।



इसी कड़ी में इंदौर  जिले के अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के मार्गदर्शन में दिनांक 20.5 ,2020 से 24 मार्च तक पांच दिवसीय विधिक सहायता शिविर हेल्प डेस्क के साथ में आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 22,5,2020 को सुबह 9:00 बजे से राऊ बायपास चौराहे पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के माननीय न्यायमूर्ति श्रीमान प्रकाश श्रीवास्तव महोदय एवं JWCI(Judges wife's club indore) की अध्यक्ष श्रीमती निधि शर्मा व क्लब मेंबर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महोदय श्री सुशील कुमार शर्मा श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर श्री अमन सिंह भूरिया CJM एवं अन्य न्यायाधीश तथा समस्त स्टाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर एवं श्री जीवन चौधरी सारथी शिक्षण स्वास्थ्य एवं जन कल्याण समिति एनजीओ के संचालक एनजीओ के सहयोगी पंकज मालवीय तथा पैरालीगल वोलेन्टीर्स श्री मनोज सेन व श्री अनिरुद्ध सुर्वे द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पैकेट बिस्किट नमकीन चना पर्मल एवं  पानी की बोतल आदि वितरित की गई



कार्यक्रम में राऊ थाना प्रभारी श्री दिनेश वर्मा जी एवं रामप्रसाद सिसोदिया थाना राऊ का समस्त पुलिस दल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है । आज देखा जाए तो इंदौर के समाजसेवियों का गुणगान करते प्रवासी मजदूर थक नहीं रहे हैं क्योंकि प्रवासी मजदूरों ने यह सोचा भी नहीं था कि इंदौर की जनता उनका इस प्रकार स्वागत सत्कार सम्मान करेगी और अभी तक इंदौर बायपास रोड पर कई समाजसेवी लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा में तत्पर तैयार रोड पर खड़े हे कई समाजसेवीयो ने टेंट लगा रखा है ओर कई धूप में रोड़ पर खड़े होकर  प्रवासी मजदूरों का इंतजार कर रहे हैं



आगे पत्थर मुंडला से आगे जाकर मुस्लिम समाज के भी लोग रमजान माह में रोड पर खड़े होकर प्रवासी मजदूरों को पानी पिला रहे हैं वह खाने की व्यवस्था में भी लगे हुए हैं ।सभी समाजसेवियों को "प्रकाश की दुनिया'' अखबार परिवार की ओर से आप जैसे समाजसेवियों को से बहुत-बहुत धन्यवाद ।


प्रकाश बौरसी 7974098950


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

ग्राम दतौदा,अध्यक्ष व समाज के युवा सदस्यों का जन्मदिन व नाग पंचमी फलदार पौधे लगाकर मनाई

कोविड19 कोरोना वायरस  महामारी  आज कई क्षेत्रों में  फैल चुका है, और  जनजीवन अस्त व्यस्त है,  मगर  क्षत्रिय  राजपूत युवा संगठन  इस महामारी के  बीच  अपने फर्ज और  कर्तव्य से  नहीं डिगा है, वह प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, सामाज  सेवा व प्रकृति की  रक्षा में  लगा हुआ हैं, मध्य भारत क्षत्रिय राजपूत युवा संगठन, सामाजिक गतिविधियां व, समाज सेवी कार्यक्रम  कर  क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना चुका है, युवा संगठन 2004 से निरंतर कार्य कर रहा है, आज देखा जाए तो इस प्रेरणादायक काम को हर समाज व संगठनों को आत्मसात करना चाहिए, और धरती मां और प्रकृति के लिए भी सभी को अपनी ओर से पेड़ पौधे लगाकर धरती मां व प्रकृति का कर्ज उतारना चाहिए, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 18 अगस्त  2019 से समाज को युवा ऊर्जावान अध्यक्ष  के रूप में  मुरली सिंह मस्करा अपनी क्षमता  से बढ़कर  समाज में सेवा दे रहे हैं, और सभी युवाओं को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है, व साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त हो ...

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...