कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से आज सारी दुनिया अचंभित है हमारे देश के मजदूर वर्ग के लोग व गरीब को इससे काफी हताहत हुऐ है। लाखों प्रवासी मजदूर सुविधा के अभाव में उन्हें पलायन करना पढ़ रहा है हमारे इंदौर के राऊं एबी रोड़ बायपास से ही हजारों प्रवासी मजदूर पिछले कई दिनों से पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे कुछ दिन बाद इनका का कफिला वाहनों से जाने लगा व प्रवासी मजदूरों को कई किलोमीटर तक खाने पीने की व्यवस्था नहीं थी इसी को देखते हुए इंदौर के समाजसेवी लोगों ने इन लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की शुरुआत की और देखते-देखते सैकड़ों समाजसेवी लोग रोड पर ऐसे लोगों की सेवा में लग गए व प्रवासी भूखे प्यासे मजदूरों के लिए भोजन फल फ्रूट बिस्किट ओआरएस का घोल जूते चप्पल कपड़े सभी सुविधा उपलब्ध कराने लग गये।
इसी कड़ी में इंदौर जिले के अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के मार्गदर्शन में दिनांक 20.5 ,2020 से 24 मार्च तक पांच दिवसीय विधिक सहायता शिविर हेल्प डेस्क के साथ में आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 22,5,2020 को सुबह 9:00 बजे से राऊ बायपास चौराहे पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के माननीय न्यायमूर्ति श्रीमान प्रकाश श्रीवास्तव महोदय एवं JWCI(Judges wife's club indore) की अध्यक्ष श्रीमती निधि शर्मा व क्लब मेंबर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष महोदय श्री सुशील कुमार शर्मा श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर श्री अमन सिंह भूरिया CJM एवं अन्य न्यायाधीश तथा समस्त स्टाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर एवं श्री जीवन चौधरी सारथी शिक्षण स्वास्थ्य एवं जन कल्याण समिति एनजीओ के संचालक एनजीओ के सहयोगी पंकज मालवीय तथा पैरालीगल वोलेन्टीर्स श्री मनोज सेन व श्री अनिरुद्ध सुर्वे द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन पैकेट बिस्किट नमकीन चना पर्मल एवं पानी की बोतल आदि वितरित की गई
कार्यक्रम में राऊ थाना प्रभारी श्री दिनेश वर्मा जी एवं रामप्रसाद सिसोदिया थाना राऊ का समस्त पुलिस दल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है । आज देखा जाए तो इंदौर के समाजसेवियों का गुणगान करते प्रवासी मजदूर थक नहीं रहे हैं क्योंकि प्रवासी मजदूरों ने यह सोचा भी नहीं था कि इंदौर की जनता उनका इस प्रकार स्वागत सत्कार सम्मान करेगी और अभी तक इंदौर बायपास रोड पर कई समाजसेवी लगातार प्रवासी मजदूरों की सेवा में तत्पर तैयार रोड पर खड़े हे कई समाजसेवीयो ने टेंट लगा रखा है ओर कई धूप में रोड़ पर खड़े होकर प्रवासी मजदूरों का इंतजार कर रहे हैं
आगे पत्थर मुंडला से आगे जाकर मुस्लिम समाज के भी लोग रमजान माह में रोड पर खड़े होकर प्रवासी मजदूरों को पानी पिला रहे हैं वह खाने की व्यवस्था में भी लगे हुए हैं ।सभी समाजसेवियों को "प्रकाश की दुनिया'' अखबार परिवार की ओर से आप जैसे समाजसेवियों को से बहुत-बहुत धन्यवाद ।
प्रकाश बौरसी 7974098950