राउ बाईपास पर 15 अप्रैल से अभी तक वासुदेव जी पाटीदार के नेतृत्व में लाक डाउन के चलते समाज सेवा का कार्य निरंतर अभी तक जारी है कोरोना वायरस जेसी महामारी की वजह से आज समाज को ऐसे ही लोगों की आवश्यकता थी क्योंकि लॉक डाउन की स्थिति में गरीब मजदूर लोगों के लिए खाने के लाले पड़े हुए थे और कई मजदूर जो यूपी बिहार के महाराष्ट्र व अन्य क्षेत्रों में अपना जीवन यापन कर रहे थे उन्हें लाकटान की वजह से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा और सभी मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल गए भूखे प्यासे पैरों में चप्पल नहीं है कंधे पर बैग है व सामान टांगे हुए निरंतर पैदल चल दिए थे ऐसे राहगीरों के लिए वासुदेव पाटीदार व उनकी टीम के लोगों ने सहयोगियों ने ऐसे भूखे मजदूरों के लिए 15 अप्रैल से ही भोजन का जिम्मा संभाला जिसमे करिब 5000 के आसपास लोग भोजन पा रहे हैं,
जिसका सिलसिला निरंतर अभी तक जारी है सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक चाय नाश्ता वह उसके पश्चात सब्जी पूरी बाटी जाती है वह समाज जनों की ओर से चिल वाटर पानी की बाटल तरबुज ककड़ी नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थों का सहयोग क्या जाता है और सभी को एकत्रित करके राहगीरों में बांटा जाता है और कई ऐसे लोग जिनके जुते फट चुके हैं उन्है समाज जनों की ओर से जूते की व्यवस्था भी की गई वल्लभनगर में 10-12 लोगो की टीम सुखा राशन बांटने में लगे हुए हैं और कई समाज जनों के सहयोग से यहां कार्य किया जा रहा है कि नि:स्वार्थ भाव से सभी दिन मे 3 -3घंटे की सेवा प्रदान करते हैं व सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जाता है सभी सहयोगी काम करने वालों को भी सोशल डिस्टेंस का पालन व सेनीटाइजर समय-समय पर कराया जाता है,
कोरोना वायरस जैसी महामारी तो आज नहीं तो कल खत्म हो जाएगी मगर ऐसे सेवाभावी लोगों को हमेशा याद किया जाता रहेगा जोकि इंदौर की एक अलग पहचान बना रहे हैं। जानकारी में कुछ लोगों ने बताया था कि हम गुजरात महाराष्ट्र से चले हैं कहीं भी इस प्रकार की सुविधा हमें नहीं दी जा रही मगर यहां आते ही हमें खाना खिलाया जा रहा हमारी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है हमने यहां सोचा भी नहीं था धन्य हे यहां के लोग। "प्रकाश की दुनिया,, अखबार की ओर से ऐसे सभी सेवाभावी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई आप सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें यही हमारी कामना है ।धन्यवाद 7974098950