लॉकडाउन की वजह से बेबी तनुष्का का जन्मदिन इस बार सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया क्योंकि कोविड-19 कोरोना वायरस जेसी महामारी की वजह से हर व्यक्ति विचलित है गरीब मजदूर जो कि आज वह भुखे प्यासे पलायन कर रहे है
इसकी भी टिस कहीं ना कहीं सभी के मन में है इस वजह से सेलिब्रेशन का सोचना भी बहुत मुश्किल हो जाता इसके चलते सुरेंद्र वर्मा जी नेअपनी लाडली बेटी तनुष्का का जन्मदिन परिवार के सदस्यों के बीच ही मनाया गया जिसमें केक भी घर पर बनाया गया था रात12:00 बजे से ही तनुष्का को फोन पर बधाई का तांता लगा रहा सभी रिश्तेदारो ने लॉकडाउन की वजह से फोन पर ही बधाई दी।
लॉकडाउन खुलते ही सभी ने पार्टी की मांग की जिसे सुरेंद्र भाई साहब ने सहर्ष स्वीकार किया सभी ने केक काटने के पश्चात स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।"प्रकाश की दुनिया ,,अखबार परिवार की ओर से भी बेबी तनुष्का को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।