तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में उमरी खेड़ा टोल नाके नाके के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया प्रकाश की दुनिया न्यूज़ को थाना इंचार्ज के एस सोलिया जी ने जानकारी में बताया कि वरिष्ठ अधिकारी एडिनल एसपी आई जी शर्मा साहब व के निर्देश से अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग पॉइंट लगाया गया जिसमें बगैर नंबरों की गाड़ियो को थाने पहुंचाया गया व चालानी कार्रवाई की गई वह सभी आने जाने वालों की जानकारी एकत्रित की गई यह अभियान पूरे इंदौर जिले में चलाया जा रहा है ।जिसमें मुख्य रूप से एडिशनल एसपी व आई जी साहब ने अपने निगरानी में सभी आरक्षक व थाना इंचार्ज के एस सोलिया निर्देशित किया की सख्ति से चेकिंग की जाए व सभी को समझाइश दी जाए जिसमें मुख्य रूप से प्रधान आरक्षक प्रदीप, आरक्षक राघवेंद्र आरक्षक मनोहर आरक्षक संतोष दिन भर मुख्य रूप से अभियान में सक्रिय रूप से रात्रि 11:00 बजे तक लगे रहे धन्यवाद