Skip to main content

उदय पवार एडवोकेट के प्रयास से 2 दिन मे MPESB की DP बदली


इंदौर में कई वर्षों से खंडवा रोड वार्ड नंबर 77 रानी बाग के पास  एम पी ई एस बी के नजदीक जर्जर अवस्था में डी पी थी, कॉलोनी  मे कई लोगों का आना जाना था, व  बच्चे  खेलते रहते थे, और कई पब्लिक वाहन भी  इसके पास  खड़े होते थे, यह डीपी  कई वर्षों से  इसी हालत में थी, रहवासीयों  व अधिकारियों के संज्ञान था इस डीपी की वजह से  कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था, कोई भी करंट की चपेट में आ सकता था, अधिकारी व रहवासियो की नजर मे थी,  मगर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, इस बीच उदय पवार एडवोकेट जी की नजर  पड़ी उन्होंने सोचा कि,  इससे  किसि को भी जान माल की हानी हो सकती है, क्यों ना इस डीपी को बदलवाया जाए।उदय पवार जी ने बड़े अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया व अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की एम पी इ एस बी के सीएमडी नरवाल साहब  व अश्वीन जैन साहब ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया,  इस जागरूकता भरे कार्य के लिए उदय पवार जी व अधिकारियों को रहवसियो  ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, प्रकाश की दुनिया न्यूज़ की ओर से भी उदय पवार जी,  नरवाल जी,  अश्विन जैन जी को ऐसे सराहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.


Popular posts from this blog

ग्राम पंचायत बेराखेडी में मास्क वितरण

आज दिनांकः 19/05/2021 को ग्राम पंचायत बेराखेडी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं वालिन्टीयर कु.विशाल सिंह राजपूत (कान्हा बना) के द्वारा घर घर जाकर मास्क हाथ धोने के लिये ड़ेटौल साबुन व सेनिटाईजर वितरण किया गया।एवं सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगने की अपील की तथा वेक्सीन लगवाने हेतु निवेदन किया। साथ ही यशवंत झाला,कुलदीप सिंह,सुरेन्द्र सिंह उपस्तिथ रहे।

धर्म आस्था और परम्परा का निर्वाह करते हुए उमरीखेड़ा के निवासी

    ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा समिति ने इस बार कोरोनावायरस की वजह से ड़ी कावड़ निकाली जिसमें सभी कावड़ यात्री ने मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर दौड़ते हुए करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय की सभी कावड़ यात्रियों ने करीब 2-2 किलोमीटर दौड़ते हुए एक ही दिन में निश्चित दूरी तय की  व उमरीखेड़ा हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ जी का जलाभिषेक किया हुआ उसके पश्चात आरती की ।जानकारी में ओम नमः शिवाय कावड़ यात्रा के सदस्य अशोक डोटवाल ने यह जानकारी दी और जानकारियां बताया कि बाल कृष्ण जरिया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष करीब 8 वर्षों से कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जिसमें करीब 200 के आसपास व्यक्ति कावड़ उठाते हैं कोरोना महामारी की वजह से इस बार करीब 50 व्यक्तयो का चयन किया गया जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुऐ सफर तय किया जिसमें प्रमुख रुप से बालकृष्ण जरिया राजू दुबे प्रदीप दुबे गणेश जरिया ओमप्रकाश नागराज रणजीत चौहान जितेन दुबे जीतू जरिया विजय चौहान गणेश जरिया नितिन दुबे मुकेश दुबे आदि लोग सम्मिलित हुए।                         इसी के स...

कोरोना काल में किसानों की हो रही है फजीहत....... उमरी खेड़ा

कोरोना काल में किसानों की हो रही है फजीहत, यहां-वहां सब्जियां बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं, कोरोना से बचने के लिए सभी जगह से किसानों को सब्जी बेचने से रोका जा रहा है, वही किसानों का कहना था कि, कोरोना महामारी का डर दिखाकर सब्जी मंडी बंद कर दी गई है, और नेता लोग भीड़ इकट्ठी करते हे, तो क्या उससे कोरोना वायरस नहीं फैलता है, साशन हमारे साथ इतना भेदभाव क्यों कर रहा है, हमारी  सब्जियां खेत में ही सड रही हे, तैयार सब्जियां नहीं बेच पा रहे हैं, हमें रोज नुकसान हो रहा है, रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है, जेसे-तैसे हमने फसल तैयार की हे, हमारा  प्रशासन से निवेदन है कि, व्यवस्थित तरीके से सब्जियां बिकवानेै की व्यवस्था करें, व्यापारी अपना फायदा के लिए कहीं भी सब्जी मंडी चालू कर देते हैं, फिर विरोध का सामना करना पड़ता है इसी कड़ी में पिछले दिनों खंडवा रोड टोल नाका उमरी खेड़ा में सब्जी मंडी बगैर पंचायत को अवगत कराएं चालू कर दी गई थी,  गंववासियों ने विरोध किया, व दूसरे दिन गांव में मंडी नहीं लगे इसलिए रत्रिजाग्रण करके वहां से व्यापारियों ओर किसानों को समझाइश देकर वहां से हटाया गय...